कीट विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Agricultural Entomology Quiz in Hindi)
नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture Teacher, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Entomology quiz in Hindi :-
Let’s Play –
1. निर्मोचन (Moulting) के बीच की कीट अवस्था को कहते हैं ?
A) इंस्टार
B) मैगट
C) मेटामार्फोसिस
D) निम्फ
ANSWER= (A) इंस्टार
2. डिप्टेरा गण के कीटों के लार्वा को क्या कहते हैं ?
A) ग्रब
B) मैगट
C) निम्फ
D) कैटरपिलर
ANSWER= (B) मैगट
3. टिड्डे की निम्फ की किस अवस्था से पंख कलिकाओं के चिन्ह दिखाई देने लगते हैं?
A) प्रथम अवस्था
B) द्वितीय अवस्था
C) तृतीय अवस्था
D) चतुर्थ अवस्था
ANSWER= (C) तृतीय अवस्था
4. तितली का लार्वा किसके सहारे लटक कर प्यूपा में बदलता है ?
A) क्रीमेस्टर
B) स्टेडियम
C) क्रायसेलिड
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
ANSWER= (A) क्रीमेस्टर
5. वर्गीकरण विज्ञान के अंतर्गत सबसे बड़ा समूह कौन सा है?
A) वर्ग
B) गण
C) कुल
D) संघ
ANSWER= (D) (Phylum)
6. जीवों की वैज्ञानिक नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) सर्वप्रथम किसके द्वारा दिया गया?
A) एरिस्टोटल
B) कैरोल्स लीनियस
C) मेंडल
D) थियोफ़्रेस्टस
ANSWER= (B) कैरोलस लीनियस
7. गण आइसोप्टेरा के अंतर्गत आने वाले कीट है_
A) इयरविग
B) दीमक
C) टिड्डा
D) तितली
ANSWER= (B) दीमक
8. एफिड निम्नलिखित में से किस गण (order) के अंतर्गत आने वाले कीट है ?
A) हेमीप्टेरा
B) आर्थोप्टेरा
C) डिप्टेरा
D) हायमेनोप्टेरा
ANSWER= (A) हेमीप्टेरा
9. टिड्डा निम्नलिखित में से किस गण के अंतर्गत आता है ?
A) कोलियोप्टेरा
B) डिप्टेरा
C) आर्थोप्टेरा
D) हायमेनोप्टेरा
ANSWER= (C) आर्थोप्टेरा
10. तितली किस गण के अंतर्गत आती है?
A) हायमेनोप्टेरा
B) डिप्टेरा
C) कोलियोप्टेरा
D) लेपिडोप्टेरा
ANSWER= (D) लेपिडोप्टेरा
11. निम्नलिखित में से डिप्टेरा गण के अंतर्गत आने वाली कीट है-
A) मधुमक्खी
B) घरेलू मक्खी
C) दीमक
D) बीटल्स
ANSWER= (B) घरेलू मक्खी
12. निम्नलिखित में से हायमेनोप्टेरा गण के अंतर्गत आने वाली कीट है-
A) मधुमक्खी
B) घरेलु मक्खी
C) बीटल्स
D) टिड्डी
ANSWER= (A) मधुमक्खी
13. निम्नलिखित में से कोलियोप्टेरा गण के अंतर्गत आने वाली कीट है-
A) ग्रासहॉपर
B) तितली
C) बीटल्स
D) एफिड
ANSWER= (C) बीटल्स
14. इम्स ने 1961 में कीटों के कितने वर्ग बताए ?
A) 18
B) 21
C) 29
D) 35
ANSWER= (C) 29
15. कद्दू का लाल कीड़ा किस कुल से संबंधित है ?
A) क्राइसोमिलेडी
B) काक्सीडी
C) जैसीडी
D) एफिडी
ANSWER= (A) क्राइसोमिलेडी
16. जीवधारियों तथा उनके वातावरण के सम्बन्धो के अध्ययन को क्या कहते हैं?
A) जूलॉजी (Zoology)
B) पारिस्थितिकी(Ecology)
C) पर्यावरण (Environment)
D) इनमे से कोई नहीं
ANSWER= (B) पारिस्थितिकी (Ecology)
17. गण हेमीप्टेरा के कीटों के मुखांग होते हैं –
A) काटने चभाने वाले
B) स्पंजाकार
C) चभाने एवं चूसने वाले
D) खुरचने चुभाने वाले
ANSWER= (C) चुभाने एवं चूसने वाले
18. पारिस्थितिक तंत्र (Ecosystem) शब्द कक प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) H. Reiter
B) A.G. Tansley
C) Ernst Hackel
D) Odum
ANSWER= (B) A.G. Tansley
19. वह तंत्र जो पर्यावरण की जैविक तथा अजैविक सभी कारकों के परस्पर संबंध को प्रदर्शित करता है
A) सम्परिस्थितिकी
B) इकोलॉजी
C) पारिस्थितिकी तंत्र
D) इनमे से कोई नही
ANSWER= (C) पारिस्थितिकी तंत्र
20. जब किसी एक जीव विशेष अथवा एक ही जाति के सभी जीव के सामूहिक जीवन पर वातावरण का अध्ययन किया जाता है तो इसे कहते हैं –
A) स्वपारिस्थितिकी (Autecology)
B) संपारिस्थितिकी (Synecology)
C) इकोलॉजी
D) उपरोक्त A व B दोनों
ANSWER= (A) स्वपारिस्थितिकी (Autecology)
21. किसी एक स्थान पर मिलने वाले समस्त समुदाय और वहां के वातावरण के पारिस्थितिक संबंधों का अध्ययन कहलाता है।
A) स्वपारिस्थितिकी (Autecology)
B) संपारिस्थितिकी (Synecology)
C) इकोलॉजी
D) उपरोक्त A व B दोनों
ANSWER= (B) संपारिस्थितिकी (Synecology)
22. किर्चनर तथा श्रोटर ने पारिस्थितिकी को कितने भागों में विभाजित किया है ?
A) 1
B) 2
C) 4
D) 6
ANSWER= (B) 2 (स्वपारिस्थितिकी एवं संपारिस्थितिकी)
23. एक जीव या उसके समुदाय के चारों ओर पाया जाने वाला वह सब जो जीवो के जीवन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालता है, क्या कहलाता है?
A) जैविक सम्बंध
B) जन्तु विज्ञान
C) वायुमंडल
D) पर्यावरण
ANSWER= (D) पर्यावरण
24. जलवाष्प के रूप में पाई जाने वाली वायु की नमी कहलाती है-
A) आर्द्रता
B) वर्षा
C) वाष्पन
D) ओला
ANSWER= (A) आर्द्रता
25. तापक्रम, आर्द्रता व प्रकाश यह कीटों के जीवन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले कौन से कारकों की श्रेणी में आते हैं___
A) अजैविक या भौतिक कारक
B) जैविक कारक
C) रासायनिक कारक
D) इनमे से कोई नहीं
ANSWER= ?
इस प्रश्न का सही उत्तर कृपया करके नीचे कमेंट बॉक्स में दीजिएगा
अपील :- आपको यह Collection कैसा लगा कमेंट करके बताईये और अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी तक ऐसा यूजफुल और फ्री मोक टेस्ट या क्विज पहुँच सके । धन्यवाद !
Reference – यह quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट पर प्रकाशित इस विषय से सम्बंधित सामग्रियों के विश्लेषण करने के पश्चात बनाया गया है । इसमें आपमे से किसी को लगे कि इस संग्रह में कुछ गलत है तो कृपया कमेंट कर हमें अवगत कराएं । धन्यवाद !
A
A