PM Krishi Sinchayee Yojana (PMKSY): आज इस लेख में आप जानने वाले हैं कि ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ क्या है और यह कब शुरू हुई? पीएम कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं क्या क्या है? PMKSY के कौन कौन से घटक है? और PMKSY के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसके लिए आपको यह पूरी पोस्ट पढ़नी होगी।
परिचय (PMKSY) –
आप सभी तो जानते ही हैं कि किसी भी प्रकार की फसल उगाने व फसलों की सही बढ़वार के लिए पानी कितनी जरूरी है । अगर फसलों को सही समय पर पानी ना मिले तो उनकी बढ़वार रुक जाती है जिससे उत्पादन में कमी देखने को मिलती है ।
अधिकतर किसान वर्षा आधारित खेती करते हैं, अगर कभी वर्षा ना हुई तो? इसीलिए किसानों को अपनी फसलों में सिंचाई करने की आवश्यकता पड़ती है । सिंचाई का अर्थ होता है फसलों को कृत्रिम रूप से पानी देना। लेकिन इसमें भी कई समस्या है जैसे
- सिंचाई के साधनों की कमी
- सिंचाई उपकरणों का अभाव
- सिंचाई विधियों की जानकारी का अभाव
इसीलिए किसानों की पानी अथवा सिंचाई की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ (PMKSY) लाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश के किसानों के लिए सिंचाई की समस्याओं को दूर करना, पानी की बर्बादी को दूर करना तथा जल संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना है।
‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ (PMKSY) क्या है?
फसलों के लिए सुनिश्चित सिंचाई, सिंचाई के क्षेत्र में विस्तार करने, सिंचाई दक्षता में वृद्धि करने व पानी की बर्बादी को कम करने के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ (PMKSY) केंद्र सरकार की एक अंब्रेला स्कीम (Umbrella Scheme) है
पीएम कृषि सिंचाई योजना को 1 जुलाई 2015 को लागू किया गया था । इस योजना को शुरुआत में सिर्फ 5 वर्ष के लिए लागू किया गया था जिसे बाद इसके लाभ को देखते हुए ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को’ भारत सरकार द्वारा 2021-22 से 2025-26 तक की अवधि के लिए अनुमोदित किया गया है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ (PMKSY) की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत देश के किसानों को सिंचाई के लिए उपकरण खरीदने हेतु सब्सिडी दिया जाएगा।
पीएम कृषि सिंचाई योजना (Pmksy) Important Points –
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) |
लांच हुई | 1 जुलाई 2015 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी |
लाभार्थी | देश के किसान |
Motto | ‘हर खेत को पानी’ |
सेक्टर | एग्रीकल्चर |
आधिकारिक वेबसाइट | pmksy.gov.in |
योजना का उद्देश्य | • सुनिश्चित सिंचाई के साथ कृषि क्षेत्र का विस्तार, • पानी की बर्बादी को कम करना, • जल उपयोग क्षमता (Water Use Efficiency) को बढ़ाना। |
पीएम कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की विशेषताएं –
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया ।
इस योजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 75% तथा राज्य सरकार की हिस्सेदारी 25% रहती है, लेकिन उत्तर – पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के मामले में केंद्र सरकार की 90% तथा राज्य सरकार की हिस्सेदारी 10% होगी ।
देश की 141 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की जाती है जिसमें से 69 मिलियन हेक्टेयर यानी कि 48% क्षेत्र ही सिंचित है जिसे इस योजना के तहत विस्तार करने का उद्देश्य है।
भारत सरकार ने 5 वर्षों के लिए लघु सिंचाई के विकास के लिए नाबार्ड के साथ 50,000 करोड़ रुपए के कार्पस फंड की घोषणा की है ।
लेकिन ‘Ground Water’ एवं ‘Per Drop More Crop’ घटकों को छोड़कर ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को’ भारत सरकार द्वारा 2021-22 से 2025 26 तक की अवधि के लिए अनुमोदित किया गया है।
PMKSY के उद्देश्य –
‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के उद्देश्य निम्नलिखित है –
1. सिंचित कृषि क्षेत्र का विस्तार करना – आप तो जानते ही हैं कि भारत का कुल खेती का क्षेत्र (Net Cropped area of India) 141 mha है जिसमें से सिर्फ 48% क्षेत्र ही सिंचित है अतः ‘पीएम कृषि सिंचाई योजना’ का मुख्य उद्देश्य इस कृषि के सिंचित क्षेत्र का विस्तार करना है।
2. पानी की बर्बादी को कम करना – सिंचाई की पुरानी पारंपरिक विधियों के अलावा सिंचाई की नई विधियों अथवा तकनीकों को विकसित करना जिससे कि पानी की बर्बादी को कम किया जा सके।
3. जल उपयोग क्षमता (Water Use Efficiency) में वृद्धि करना – इस योजना के तहत किसानों तक सिंचाई की ऐसी विधियों या तकनीकों को पहुंचाना है जिससे कि फसलों की जल उपयोग क्षमता को बढ़ाया जा सके।
कुछ सिंचाई विधियों की जल उपयोग क्षमता (Water Use Efficiency) निम्नलिखित है –
टपक सिंचाई (Drip irrigation) | 90 – 95 % |
फव्वारा सिंचाई (Sprinkler Irrigation) | 60 – 75 % |
Surge Irrigation | 85 – 90 % |
सतही सिंचाई (Surface Irrigation) | 35 – 45 % |
4. खेती योग्य भूमि का विकास और विस्तार करना।
5. पानी की बचत करने वाली तकनीक को लाकर या उचित सिंचाई तकनीकों को विकसित करके ‘प्रति बून्द अधिक फसल’ को साकार करना।
पीएम कृषि सिंचाई योजना के घटक (Components of PMKSY)
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एक Umbrella Scheme है जिसके अंतर्गत मुख्य 3 घटक शामिल हैं जो कि विभिन्न मंत्रालय द्वारा लागू किया जाता है –
Sn. | Department | Components |
---|---|---|
1. | Department of water resources, river development and Ganga rejuvenation | 1) Accelerate Irrigation Benefits Programme (AIBP)
2) Har Khet Ko Pani (HKKP) |
2. | Department of land resources | Watershed Development |
3. | Department of Agriculture and farmer welfare, ministry of Agriculture and farmer welfare | Per Drop More Crop |
PM कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के लाभ
‘पीएम कृषि सिंचाई योजना’ के कई लाभ (Benefits of PMKSY) है जो निम्नलिखित है –
• प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत देश की कृषि भूमि क्षेत्र का विस्तार होगा ।
• पीएम कृषि सिंचाई योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि किसानों को सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाएगी जिससे उनकी फसलों में सिंचाई सही समय और सही विधि से हो सकेगी ।
• किसान भाइयों को सिंचाई की सुविधा मिलने पर उनकी फसल उत्पादन तथा आय में वृद्धि होगी ।
• चूंकि इस योजना के आने से उस खेत में भी फसल उगाई जाएगी जहां पहले सिंचाई के अभाव में खेती नहीं होती थी।
• पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 75% तथा राज्य सरकार द्वारा 25% का खर्च किसानों के लिए किया जाएगा ।
• इस योजना के चलते खेती करने में पानी की बर्बादी व पानी की कमी नहीं होगी ।
• इस योजना के अंतर्गत जल उपयोग क्षमता (Water Use Efficiency) पर ध्यान दिया जाएगा ।
PMFBY के लिए पात्रता –
- आवेदक कृषक हो
- आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होना चाहिए
- किसान/आवेदक भारत का नागरिक हो
- ऐसे किसान जो कि लगातार पिछले 7 वर्षों से लीज एग्रीमेंट के तहत एक ही भूमि पर खेती कर रहा है वह भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन के लिए पात्र होगा
- आवेदक किसान के पास इस योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
PMKSY (Pradhan mantri krishi sinchayee yojana) के लिए आवश्यक दस्तावेज –
किसान का पहचान पत्र – परिचय पत्र/पैनकार्ड/वोटर आईडी कार्ड |
जमीन के कागजात |
खेत की नकल |
बैंक खाते की पासबुक |
आवेदक का पासपोर्ट साइज फ़ोटो |
मोबाइल नंबर |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) में आवेदन कैसे करें –
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ (Benefits of PMKSY) लेने अथवा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में जुड़ने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।
PMKSY में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आपके जिले/क्षेत्र के कृषि योजना से सम्बंधित कार्यालय में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करके सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करनी होगी ।
- PMKSY में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान अथवा आवेदक को सबसे पहले पीएम कृषि सिंचाई योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (pmksy.gov.in) पर जाना होगा।
- यहां पर इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी पढ़ लें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस योजना से सम्बंधित अपने राज्य के कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आप खुद से या अपने नजदीक के साइबर कैफे में जाकर PMKSY का ऑनलाइन फार्म भरवाकर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान अपने पास सभी सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।